Advertisement
उज्जैन में देर रात हुई भारी बारिश से महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पानी पहुंच गया। शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। गंभीर नदी में लगातार बढ़ रही पानी की आवक से बांध के गेट नंबर 3 को 50 सेंटी मीटर खोला गया।शुक्रवार रात को करीब 10.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। हालत यह रहे कि शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे। बारिश का पानी मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम तक पहुंच गया।पूरे शहर की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भी लबालब हो गया। देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जलजमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी और घरों में घुस गया। चौराहे तालाब बन गए। गाड़ियां निकालने में काफी परेशानी का समाना करना पड़ा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |