Advertisement
दुग्ध महासंघ के साँची डेयरी द्वारा राखी पर्व पर भाई-बहनों के लिये 30 अगस्त 2023 तक सेल्फी प्रतियोगिता की जा रही है। साँची फेसबुक और साँची इंस्टाग्राम पर अपलोड की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ चयनित सेल्फी को साँची का गिफ्ट हेम्पर दिया जायेगा।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रतिभागी को साँची फेसबुक @sanchimilk और साँची इंस्टाग्राम @sanchidairy पर सेल्फी को टेग करना है। भाई-बहन की साँची मिष्ठान्न के साथ खींची गई गुणवत्ता, सुंदरता और रचनात्मकता वाली सेल्फी को पेज पर टेग करना होगा। प्रतिभागी को साँची डेयरी फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज का फॉलोअर होना चाहिये। कमेंट सेक्शन में भाई-बहन अपनी तस्वीर साझा करें।प्रतिभागी विजेताओं का चयन साँची की विशेष टीम द्वारा किया जायेगा। किसी भी प्रतिभागी को चयन मानदण्ड पर आपत्ति उठाने का अधिकार नहीं होगा। विजेताओं को साँची की ओर से गिफ्ट हेम्पर उनके बताये घर के पते पर या नजदीक के साँची पॉर्लर या बूथ पर मिलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |