Video

Advertisement


तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस में लगी आग
shivpuri, Fire breaks out , pilgrims

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शुक्रवार दोपहर तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। यात्री बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रह थे। बस से अचानक धुंआ निकलता देख यात्री घबरा गए। समय रहते सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।

 

जानकारी अनुसार घटना कोलारस थाना क्षेत्र के की है। स्लीपर बस क्रमांक एमएच 04 जीपी 0144 में सवार होकर श्रद्धाजु महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर अचानक बस से धुंआ निकलने लगा। बस में धुआं उठता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। तुरंत बस को हाईवे पर रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। कुछ ही देर में अचानक आग भड़क उठी। इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही है कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। फिलहाल कोलारस थाना पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Kolar News 17 May 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.