Advertisement
पूरे देश में आज खुशी और हर्षोल्लास से ईद मनाई गई। इसी कड़ी में इटारसी में इस पाक मौके पर ईद मनाई गई.मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर कि नमाज शहर की मस्जिदों में हुई। इस दौरान शहर की मस्जिदों में देश में अमन और शांति की दुआ भी मांगी। आज 22 अप्रैल शनिवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है।इसे ईद-उल-फितर या मीठी ईद भी कहते हैं। तौसीफ खान ने बताया कि पाक माह रमजान के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं. इसके साथ ही रोजा और रमजान माह खत्म हो जाता है। ईदगाह में सुबह करीब छह बजे से ही जुटने लगे थे। जहां पहले आपस में एक-दूसरे के गले मिले तो फिर सिर झुकाकर नमाज अता की।इस दौरान बच्चों से लेकर बजुर्ग भी ईदगाह में पहुंचे और एक दूसरे को बधाई देते रहे। ताज खान ने बताया कि शहर के ईदगाह मस्जिद लकड़गंज में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई। 8:30 बजे ईदगाह मस्जिद नाला मोहल्ले में नमाज पढ़ी गई।इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में पहुंचकर अमन और चैन की दुआ मांगी। आज दिनभर एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शहर में देखा जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |