Advertisement
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए मंगलवार शाम यादगार बन गई। बाघिन नूर को सांभर का शिकार करते देखना बेहद रोमांचित करने वाला रहा .जोन नंबर एक में शाम की पारी में पर्यटकों ने बाघिन नूर को देखा। वह अपने एरिया में घूम रही थी तभी उसका सामना एक सांभर से हो गया। सांभर को देखते ही नूर हमलावर हो गई और पलक झपकते ही शिकार को पीछे से धर दबोचा।नूर के हमले के बाद सांभर ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बाघिन की गिरफ्त से नहीं निकल सका। नूर ने महज 20 सेकेंड में सांभर को ढेर कर दिया। पर्यटकों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। बाघिन नूर जोन नंबर-1 और 6 की सीमा पर रहती है।बाघिन ने पिछले साल अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में मां बनकर सबको चौंका दिया था। बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उम्र के अंतिम पड़ाव में बाघिन अपने शावकों को दूध नहीं पिला पा रही थी। इसके बाद अब तक बाघिन यह दोनों शावक लापता है। वन विभाग की ओर से शावकों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था पर दोनों शावकों को वन विभाग खोजने में नाकाम रहा था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |