Advertisement
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के श्यामला हिल्स के स्मार्ट सिटी उद्यान में नर्मदा समग्र न्यास के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया। उनके द्वारा पीपल, मौलश्री और गूलर के पौधे लगाए गए। न्यास द्वारा 2 से 4 सितंबर तक औषधीय पौधों पर वाल्मी भोपाल में कार्यशाला की गई। जिसके लिए न्यास द्वारा आज पौध-रोपण किया गया। 2 सितंबर से 4 सितंबर तक कार्यशाला की गई है जिसमे न्यास द्वारा औषधीय पौधों की पहचान, संरक्षण-संवर्धन और इन पौधों की गृह वाटिका तैयार की जाएगी । केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से यह कार्यशाला जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) भोपाल में हुई। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय, ग्राम विकास समिति के सदस्य, औषधीय पौधों में रूचि रखने वाली संस्थाओं के सदस्य तथा पंचायत और नगरीय निकायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें अधिकतर प्रतिभागी नर्मदा जल ग्रहण क्षेत्र से हैं। पौध-रोपण में सुश्री रेखा चौहान, सर्वश्री दीपक कुमार गौर, सुमित, महेश धाकड़, अनिल गौर, राजेश जादम, डॉ. वीरेंद्र मालवीय, महेंद्र पटेल, नवीन बोडके, दीप सिंह यादव और श्री राठौर ने भी भाग लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |