Advertisement
भोपाल के पुराना किला (कमला पार्क) की शराब दुकान पहले पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित गांधी भवन के सामने और अब किलोल पार्क के पास शिफ्ट करने से फिर विवादों में घिर गई। गुरुवार को अस्थायी दुकान बनाने के लिए निगम का अमला मौके पर पहुंचा था। जिसका कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ रहवासी और पार्षद ने भी विरोध जताया। उनका कहना था कि जिस जगह शराब दुकान शिफ्ट की जा रही है, उसके पास सरकारी दफ्तर, विसर्जन घाट और रहवासी इलाका है। पार्षद शबिस्ता जकी भी विरोध करने वहां पहुंचीं।गुरुवार दोपहर में मलेरिया विभाग के पास सरकारी बिल्डिंग में शराब दुकान खोलने की तैयारी थी। अस्थायी दुकान बनाने के लिए नगर निगम का अमला भी मौके पर पहुंचा गया था। तभी स्वास्थ्य एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी और रहवासी विरोध में सड़क पर उतर गए। उन्होंने नारेबाजी भी की।विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद और निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी भी शामिल हुईं। उन्होंने दुकान खोलने का कड़ा विरोध जताया। विरोध के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ताकि, कोई हंगामा न हो।मलेरिया विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह दुकान न सिर्फ किलोल पार्क और विसर्जन घाट के पास खुल रही, बल्कि मलेरिया ऑफिस के ठीक सामने है। कर्मचारियों ने बताया कि जिस जगह दुकान बनाई जा रही, उसके सामने ही मलेरिया विभाग के ऑफिस के दो गेट खुलते हैं। वैक्सीन स्टोर भी यही पर है। ऐसे में परेशानी खड़ी हो जाएगी। लोगों ने बताया कि यहां रहवासी इलाका भी है।इसी दुकान को पहले पॉलीटेक्निक चौराहा से 100 मीटर दूर प्रियदर्शनी पार्क के कॉर्नर पर खाली जगह में खोला जा रहा था। इसे लेकर लोगों ने विरोध जताया था। इसके चलते यह दुकान अब मलेरिया ऑफिस के सामने खोली जा रही थी। पूर्व में भी इसी दुकान को कमलापति ब्रिज और मलेरिया ऑफिस के पास शिफ्ट करने की कवायद हुई थी। तब भी विरोध प्रदर्शन हुए थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |