Advertisement
अवधपुरी स्थित एक मंदिर में तेज आवाज में भजन, आरती और सुंदरकांड किए जाने का मुद्दा गरमा गया है। एमपी नगर SDM राजेश गुप्ता ने मंदिर प्रबंधक को नोटिस देकर लाउड स्पीकर हटाने के लिए कहा है। इस पर मंदिर प्रबंधक ने पिछले दो दिन से भजन-कीर्तन और सुंदरकांड बंद कर दिया है। जेल प्रबंधक का आरोप है कि एसडीएम ने मुझे और बेटे को जेल भेजने की धमकी दी। इस पर एसडीएम ने कहा कि इसे धर्म से जोड़कर न देखें। निर्धारित डेसिबल से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर चल रहा था। इसकी शिकायत मिली थी। इसके बाद ही नोटिस दिया गया।
इधर, मंदिर के लाउडस्पीकर बंद कराए जाने पर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने इस फरमान को गलत बताया।अमरावतखुर्द अवधपुरी में खाम्बरा मंदिर है। यहां नियमित रूप से भजन-कीर्तन, आरती और सुंदरकांड का पाठ होता है। मंदिर प्रबंधक पक्ष खामरा को एमपी नगर वृत्त के एसडीएम गुप्ता ने 20 मार्च को नोटिस दिया था। खामरा को 28 मार्च को ऑफिस में तलब होने के लिए कहा था। इस पर मंदिर प्रबंधक का बेटा लक्ष्य खामरा एसडीएम के सामने पेश हुआ।प्रबंधक पक्ष खामरा ने बताया कि वे खामरा मंदिर के संस्थापक हैं। एसडीएम ने नोटिस दिया था। 28 मार्च को उपस्थित होना था। मेरी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए बेटे लक्ष्य को भेजा था। जब बेटे ने नोटिस की वजह पूछी, तो एसडीएम ने कहा कि आपके मंदिर के अंदर भजन-आरती और सुंदरकांड होता है, उसे बंद करवा दें। इसकी शिकायत मिली है। बेटे ने कहा कि शिकायत की जांच तो हो। मंदिर में आरती-भजन और पूजन नहीं होगा तो क्या होगा?खामरा ने आरोप लगाया कि मुझे और बेटे को एसडीएम ने जेल में भेजने की बात कहीं। मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता। सरकार धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों पर कार्रवाई करे। यदि कार्रवाई नहीं होती और भजन-पूजन बंद किया जाता है, तो धरना देंगे। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल करेंगे। नोटिस देने के बाद मंदिर में भजन-कीर्तन बंद हो गए हैं। मंदिर 35 साल पुराना है। वहां 132 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। यह भोपाल की शान होगा। क्या यहां पूजा-अर्चना, भजन और सुंदरकांड न हो? यह सबसे बड़ा सवाल है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |