Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी के चार पहिए पटरी से उतर गए।भोपाल से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पहियों को वापस पटरी पर लाने के काम में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पहियों को ट्रैक पर लाने में 8 से 10 घंटे लग सकते हैं। हालांकि, यातायात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भोपाल से सोमवार को दोपहर 12.45 बजे मालगाड़ी इटारसी के लिए रवाना हुई थी। इस वक्त मिसरोद और मंडीदीप के बीच इंजीनियरिंग विभाग का कासन (ट्रेन की स्पीड नापना) चल रहा है। मालगाड़ी कासन की जगह पर ही मालगाड़ी डिरेल हो गई। गाड़ी की चार बोगी के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। पहिए उतरने की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन रेलवे की टीम पहियों को पटरी पर लाने के काम में जुटी हुई है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह एक पॉर्सल ट्रेन है और इसके बंद डिब्बों में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर या अन्य सामान ले जाया जाता है। यहां तीन ट्रैक होने के कारण रेल यातायात बाधित नहीं हो रहा है। पहियों को पटरी पर लाने का काम तुरंत शुरू कर दिया है। जल्द ही ट्रैक क्लियर होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |