Advertisement
मध्यप्रदेश की शिक्षा संस्थानों की उच्च गुणवत्ता को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। नेशनल एजूकेशन रैंकिंग में एमपी के इंदौर के शिक्षण संस्थान अव्वल आए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की जो रैंकिंग सूची जारी की गई है उसमें इंदौर के शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं। भारत के शीर्ष संस्थानों की यह सूची केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की।इंदौर को इस सूची में अहम स्थान मिला है। इस सूची के अनुसार इंदौर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट यानि आइआइएम इंदौर देशभर के 10 सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन कालेजों में शुमार है। सूची में इंदौर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट सातवें स्थान पर है। आइआइएम इंदौर ने 70.66 अंक हासिल किए हैं। आइआइएम अहमदाबाद 83 अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर है। आइआइएम बेंगलोर दूसरे और आइआइएम कलकत्ता तीसरे स्थान पर है देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेजों में इंदौर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी यानि आइआइएसटी इंदौर को 16वां स्थान मिला है। आइआइएसटी इंदौर को करीब 62 प्रतिशत रैंकिंग अंक मिले हैं। इसी तरह देश के शीर्ष डेंटल कालेजों की सूची में भी इंदौर का शासकीय डेंटल कालेज शामिल है। शासकीय डेंटल कालेज इस सूची में 39वें स्थान पर है। कालेज को कुल 48.85 अंक मिले हैं। इंदौर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी आइआइएसटी को ओवर आल सूची में 31वीं पोजीशन मिली है। इंदौर के आइआइएसटी को 55 प्रतिशत से ज्यादा रैंकिंग अंक मिले हैं। रिसर्च इंस्टीट्यूट वर्ग में भी इंदौर आइआइएसटी 26वीं पोजीशन पर है। इस वर्ग में उसे 50.73 प्रतिशत रैंकिंग अंक प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी भारत के शीर्ष संस्थानों की इस सूची में इंदौर के शिक्षण संस्थानों ने स्थान प्राप्त कर यहां की बेहतर शिक्षा प्रणाली पर एक बार फिर मुहर लगा दी है। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानि एनआईआरएफ शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह सूची तैयार की गई है। सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय यानि डीयू से संबद्ध कॉलेजों को देश भर के शीर्ष कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |