Advertisement
मंगलवार को मध्यप्रदेश के कई इलाकों में ज़ोरदार बारिश हुई। जिससे कई जगह के नदी नाले उफान पर पहुंच गए। जिसमे कई लोगों के बहने की खबर भी सामने आयी है। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है। जहाँ एक 16 साल का बच्चा अंडरग्राउंड नाले में बह गया ,और उसकी मौत हो गयी। करीब 6 घंटे के चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे की बॉडी को नाले से बाहर निकाला गया। अयान राऊ में एक साइकिल दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है की मंगलवार के दिन तेज़ बारिश के दौरान पांचाल इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे एक नाली खुली हुई थी। उसी दौरान 16 साल का अयान पिता शहजान निवासी हम्मालपुरा महू वहां से जा रहा रहा था। पर तेज़ बारिश के कारण अयान किनारे पर खड़ा हो गया। इसी दौरान नाली के पानी में एक पॉलीथिन बहते हुए आई, जिसे उठाने के लिए अयान नीचे झुका। और पैर फिसलने की वजह से अयान पानी के तेज़ बहाव में बाह गया और नाली के अंदर चला गया। वहां मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची। बच्चे को बचाने के लिए एसडीआईआरएफ और नगर निगम की टीम के साथ लोगों की मदद ली गयी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बच्चे के नाले के अंदर फसे होने की वजह से नाले को तीन जगह से तोड़ा गया। जिसके बाद टीम नाले में उतरी और करीब तीन किमी दूर बच्चे की बॉडी मिली।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |