Advertisement
जबलपुर। वाहन निर्माणी जबलपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार भोला की अगुवाई में निर्माणी के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने व्हीएफजे इस्टेट में स्वच्छता जागरूकता के लिए दौड़ लगाई। इस दौरान व्हीएफजे इस्टेट में निवासरत सभी रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्माणी के सुरक्षा द्वार संख्या 6 से यूनिटी रन की शुरुआत की तथा व्हीएफजे इस्टेट में शोभापुर से आम बगीचा तथा सुरक्षा द्वार संख्या 03 से होते हुए सुरक्षा द्वार संख्या 6 पर समाप्त हुई।
यूनिटी रन में निर्माणी के सभी एथलीट एवं अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। यूनिटी रन में अधिकारी वर्ग में सुरेन्द्र कुमार / महाप्रबंधक को प्रथम, प्रणव प्रियांक / उप महाप्रबंधक को द्वितीय तथा संजीव कुमार भोला, मुख्य महाप्रबंधक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि कर्मचारी वर्ग में ललित कुमार को प्रथम, राजेश कुमार महतो को द्वितीय तथा पंकज कुजूर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेता अधिकारियों-कर्मचारियों को संजीव कुमार भोला, मुख्य महाप्रबंधक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार/ महाप्रबंधक डी. एन. वर्मा/ महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार / महाप्रबंधक, अजय कुमार राय / महाप्रबंधक प्रणव प्रियांक / उप महाप्रबंधक दिवाकर नारायण कौशल/कार्य प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, रूपेश मिश्रा, अखिलेश्वर नमा, प्रशांत अहिरवार, जितेन्द्र रजक, निधि मिश्रा तथा सुश्री प्रीति धर्मन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |