Advertisement
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर हर समय नया कीर्तिमान गढ़ने के लिए तैयार रहता है.इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आज 12 मई को 6 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर दिया है। यह पिछले साल से 6 गुना बड़ा है। इसमें विधानसभा के चुनावी साल को देखते हुए कई बड़ी घोषणाएं की गई है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने भी बजट को लेकर सुझाव दिए हैं।स्कीम नंबर- 34 में सीनियर सिटीजन के लिए आवासीय कॉम्प्लेक्स में 32 फ्लैट रहेंगे। 60 साल से ऊपर वालों को ये फ्लैट्स फ्री में मिलेंगे। सीनियर सिटीजन कॉम्लेक्स स्टार चौराहे के पास बन रहा है। इसमें फिसलन रहित फर्श, फीजियोथेरैपी कक्ष, 24 घंटे एंबुलेंस सेवा, बहु-उद्देशीय हॉल, चौड़ी बैठक एवं परिसर रहेगा। ये अपने आप में इंदौर में नया प्रयोग है।पेश हुए बजट के मुताबिक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए सुपर कॉरिडोर पर 17 हेक्टेयर जमीन खाली है। इसे पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा। यह ब्रिलियंट से 5 गुना बड़ा रहेगा। इतना ही नहीं 448 करोड़ की लागत से खजराना, भंवरकुआं सहित शहर में 11 नए फ्लाई ओवर बनाए जाएंगे। 4 फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है, अन्य पर काम शुरू होना है।दरअसल, जनवरी में हुए NRI सम्मेलन के दौरान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जगह कम पड़ गई थी। इस कारण कई आमंत्रित NRI हॉल से बाहर रह गए थे। तब CM शिवराज सिंह चौहान ने नए कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की थी। बजट IDA के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा ने पेश किया। पहली कॉपी खजराना गणेश मंदिर पर पहुंचकर अर्पित की। यह बजट 6005 करोड़ का है। इसमें से कुल व्यय 3081 करोड़ अनुमानित, 3432 करोड़ रुपए बचेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |