Advertisement
देश के मंदिरों में कपड़ों को लेकर प्रतिबंध लगाना शुरू हो गया है। अब भोपाल के मंगलवारा स्थित सकल जैन समाज मंदिर में भी अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। जींस, हॉफ पेंट, फ्रॉक, कटे-फटे कपड़े, चमकीले या भड़किले कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक लगेगी। मर्यादित एवं शालिन कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में एंट्री दी जाएगी।श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर मंगलवारा ट्रस्ट ने मंगलवार को मंदिर में बोर्ड भी लगा दिए। अध्यक्ष आदित्य जैन 'मनया' ने बताया कि मंदिरों में मर्यादित और शालिन कपड़े पहनकर ही प्रवेश करना चाहिए। इसलिए भोपाल में इसकी शुरुआत कर दी गई है। मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में शालिन और मर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर के बाहर और अंदर बोर्ड भी लगाए गए हैं। ऐसी पहल देशभर में की जानी चाहिए।बता दें कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू है। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश के अशोकनगर स्थित बालाजी मंदिर में कुछ दिन पहले ड्रेस कोड लागू किया गया था। सोमवार को राजधानी भोपाल के मां वैष्णो धाम आदर्श नव दुर्गा मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया था। वहीं, मंगलवार को मंगलवारा स्थित जैन मंदिर में ड्रेस कोड लागू हो गया।इधर, संस्कृति बचाओ मंच ने शहर के अन्य मंदिरों में भी बोर्ड लगाए हैं। इन बोर्ड में शालिन और मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिरों में प्रवेश किए जाने की बात लिखी गई है। न्यू मार्केट स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर और अवंतिबाई चौराहा स्थित प्राचीन माता मंदिर में बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं से अपील की गई है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि भोपाल के सभी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को शालिन और मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिरों में प्रवेश करना चाहिए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |