Advertisement
कहते है यदि आप किसी को धोखा तो आपको भी बदले में धोखा ही मिलता है.अपने बीमार पति को मरता छोड़ प्रेमी के साथ महिला जबलपुर भाग आई और प्रेमी भी उसे किराए के मकान में लेकर पहुंचा गैस जलाई और सात फेरे लेते हुए सुहागरात मना डाली। कुछ समय के बाद प्रेमी से कथित पति बने युवक का जब मन भर गया, तो उसने भी महिला से बेवफ़ाई करते हुए पीछा छुड़ाने की बात कह डाली। महिला ने जब इसका विरोध किया तो कथित पति ने महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, पति की मां, बहन ने घर से बाहर निकाल दिया।परेशान महिला गुरुवार की रात तिलवारा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की,पर पुलिस ने भी इस मामले में महिला की मदद करने में असमर्थता जता दी, महिला ने बताया कि वह कटनी की रहने वाली थी जिसे तिलवारा थाना स्थित भैरव नगर निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने सब्जबाग दिखाए और पति से तलाक दिलवाकर जबलपुर ले आया और अपने साथ रखने लगा, महिला के साथ दो बच्चे भी थे, लेकिन अब कृष्ण कुमार को किसी और से प्यार हो गया है और वह उससे मुक्ति पाना चाहता है।महिला का कहना है कि कृष्ण कुमार के कहने पर उसने अपने पति को धोखा दिया और अब कृष्ण कुमार ने उसके साथ विश्वासघात किया है, वही अब पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। महिला आपने दोनों बच्चों के साथ जबलपुर में दर-दर भटक रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |