Advertisement
ग्वालियर में इस समय दिव्यांग क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है। देश के विभिन्न राज्यों से आई टीम और खिलाड़ी यहां सेकंड बटालियन के ग्राउंड पर अद्भुत खेल का परिचय दे रहे हैं। ग्वालियर नगर निगम एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सपोर्टेड संस्था डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के संयोजन में प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेष को हराकर क्वार्टर फाइनल में एवं दूसरे मैच में छत्तीसगढ ने झारखंड को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चैहान ने बताया कि आज द्वितीय वाहिनी कंपू के हरे भरे क्रिकेट मैदान पर दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए हैं। जिसमें पहला मैच महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। उत्तर प्रदेश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 10 ओवर में 96 रन बनाए। जिसमें आकाश सनप ने 34 रन 22 गेंद में और साथ उतरे स्वप्निल मंगेल ने 11 गेंद में 24 रन बनाए। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बारिश और शेखर ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम सिर्फ 62 रन पर आॅलआउट हो गई और महाराष्ट्र ने शानदार जीत दर्ज की। महाराष्ट्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए केदारनाथ ने 5 विकेट समेटे। जिसमें केदारनाथ मैन ऑफ द मैच रहे।दूसरा मैच 02 छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच खेला गया। झारखंड में टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी झारखंड की टीम ने 10 ओवर में 56 रन बनाए, जिसमे अनुज ने 27 रन 21 गेंद में बनाए, वही छत्तीसगढ़ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रवि और जितेंद्र ने दो-दो विकेट लिए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी छत्तीसगढ की टीम ने 8 ओवर में लक्ष्य हासिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। छत्तीसगढ की ओर से रामखेलावन साहू मैन ऑफ द मैच रहे।प्रथम अखिल भारतीय मेयर कप दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार दोपहर को 3 मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच पश्चिम बंगाल एवं राजस्थान के बीच, दूसरा मैच विदर्भ एवं मध्य प्रदेश के बीच, तीसरा मैच महाराष्ट्र एवं गुजरात के बीच खेला जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |