Advertisement
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भारत की माटी में प्रकृति प्रेम है। भारत ने आज नहीं, बल्कि हजारों साल पहले कहा कि प्रकृति का शोषण मत करो, प्रकृति का दोहन करो। प्रकृति से उतनी मात्रा में ही चीजें लो, जिसकी भरपाई वो अपने आप कर पाए।CM और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूगदी में गुरुवार सुबह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (भोपाल) में 'इंटरनेशनल-डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज' का शुभारंभ हुआ। पहली बार है जब यह राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली से बाहर किया गया।स्वच्छ वायु सर्वेक्षण- 2023 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में इंदौर को प्रथम, आगरा को द्वितीय और महाराष्ट्र के ठाणे को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में शहरों द्वारा वायु प्रदूषण कम करने के उत्तम प्रयासों के 'सार-संग्रह' का विमोचन किया गया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भारत कहता है कि एक ही चेतना हम सब में है। सभी प्राणियों में सद्भाव और विश्व का कल्याण हो, ऐसी कामना हम करते हैं। प्रधानमंत्री ने 'मिशन लाइफ' का संकल्प दिया। मध्यप्रदेश इन सभी संकल्पनाओं को धरातल पर लागू करने का काम कर रहा है।CM ने कहा, 'इंदौर को तो सभी प्रतियोगिता में प्रथम आने की आदत हो गई है। जिन शहरों को यहां पुरस्कार मिला है, उन्हें भी बधाई। मध्यप्रदेश के भोपाल को 5वां, जबलपुर को 13वां और ग्वालियर को 41वां स्थान मिला है। 3 से 10 लाख आबादी कैटेगरी में सागर को 10वां और 3 लाख से कम की आबादी में देवास को 6वां स्थान मिला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |