Advertisement
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की शाम को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस मौके पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र-गान की धुन, विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर केन्द्रित फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री का सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उद्बोधन भी होगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली जायेगी। साथ ही सभी जिलों में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन भी होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |