Video

Advertisement


पूर्व हॉकी खिलाडी धनराज पिल्लै व आशीष कुमार बल्लाल ने किए भस्मारती दर्शन
ujjain,   Dhanraj Pillai , Bhasmarati Darshan

उज्जैन । पूर्व भारतीय हॉकी खिलाडी पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित धनराज पिल्लै व अर्जुन पुरस्कार व एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित आशीष कुमार बल्लाल ने (हॉकी के पूर्व भारतीय गोलकीपर) मंगलवार तड़के श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रातः होने वाली भस्मार्ती में सम्मिलित हुए।  भस्मारती उपरांत पूजन विजय पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से सहायक प्रशासक शिवकांत पांडेय द्वारा श्री पिल्लै और श्री बल्लाल का स्वागत व सम्मान किया गया।

 

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करना अद्वितीय है। इस मौका बार बार मिले, यही प्रार्थना है। यहां आकर स्थान का महत्व पता चलता है। भस्मार्ती के दर्शन के दौरान आशीष बल्लाल का स्वास्थ्य खराब हो गया। जिस पर तुरंत मंदिर प्रबंध समिति की मेडिकल टीम द्वारा उनका उपचार किया गया और वे पुनः भस्मार्ती में सम्मिलित हो सके।  आशीष बल्लाल द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Kolar News 3 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.