Advertisement
छतरपुर । मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसा गाय काे बचाने के चक्कर में हुआ। घटना में कार चालक की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 4 बजे गुलगंज थाने के पास की है। कार जैसे ही राठौर वेयरहाउस के पास पहुंची, तभी अचानक कार के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में कार रोड किनारे लगे महुए के पेड़ से जा टकराई। हादसे में गासी चौकी के बनगांय निवासी 35 साल के संतोष पटेल की माैत हाे गई, जबकि कार में उनके साथ भतीजा गोलू (22), बहू रवीना (21) और भतीजी रानी (20) सवार थे, जाे गंभीर रूप से घायल हुए है। ये सभी ग्वालियर इलाज के लिए जा रहे थे। दरअसल, कुछ दिन पहले रवीना स्कूटी से गिर गई थी, जिससे उसका पैर टूट गया था। गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेष ने बताया कि घटना गाय के सामने आने से हुई है। घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |