Advertisement
रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल में साेमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब, जब कोच छोड़ रेल का इंजन आगे निकल गया। यहां रतलाम रेल मंडल के बड़ायला चौरासी स्टेशन पर चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन निकल कर आगे चला गया। ट्रेन का आधा हिस्सा स्टेशन से पार हो गया था, उस समय यह घटना घटी। अचानक से हुए घटनाक्रम से यात्रियों में हड़कंप मच गया। रतलाम रेल मंडल डीआरएम अश्वनी कुमार ने घटनाक्रम के जांच के आदेश दिए है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:56 बजे रतलाम से रवाना हुई 79303 रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन 10:24 बजे बड़ायला चौरासी पहुंची। यहां से आगे रवाना होने के दौरान ही ट्रेन से इंजन अलग हो गया। इस दौरान ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे बगैर इंजन का रैक कुछ दूर आगे जाकर रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं जिला पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यात्री भी घबराकर कोच से उतर गए। ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया। एकदम हुए घटनाक्रम से रेल यात्री घबरा गए। ट्रेन से उतर कर बाहर प्लेटफॉर्म पर तो कुछ पटरियों के किनारे खड़े हो गए। घटना की सूचना रतलाम रेलवे कंट्रोल को दी गई। सूचना मिलने पर अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बाद में इंजन को दोबारा जोड़कर ट्रेन को करीब 11:50 बजे रवाना किया। इसके चलते ट्रेन करीब 1:30 घंटा लेट हो गई। बडायला चौरासी स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया- तकनीकी खराबी के कारण कपलिंग टूटने से इंजन ट्रेन से अलग हो गया। दूसरा इंजन बुलवाकर ट्रेन को एक घंटे में रवाना किया। वहीं रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि कपलिंग टूटने से इंजन अलग हुआ है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। जांच के आदेश दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |