Video

Advertisement


पत्रकारिता जगत के “भीष्म पितामह” पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन
bhopal, Journalism, "Bhishma Pitamah" ,Pushpendra Pal Singh ,passed away

भोपाल। पत्रकारिता जगत में “भीष्म पितामह” कहे जाने वाले पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीसी) का सोमवार देर रात हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया।

जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीसी) को सोमवार रात अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर भोपाल के भदभदा घाट पर किया जाएगा।

 

बता दें कि पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन से पूरा पत्रकारिता जगत सदमे में है। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं।

 

विदित हो कि पुष्पेंद्र पाल सिंह भोपाल स्थित माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम संचार विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। 2015 में वे मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में मुख्यमंत्री के ओएसडी नियुक्त किया गया था साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के रोजगार अखबार रोजगार और निर्माण के संपादक भी बनाया गया था।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर शोक जताया

पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह ट्ववीट करते हुए लिखा- हिंदी पत्रकारिता जगत के लिए बड़ी क्षति। श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी मेरे लिए एक मित्र और परिवार की तरह थे, उनका असमय जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। एक योग्य, सरल और कर्मठ व्यक्तित्व, जिन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे उत्कृष्टता के साथ उन्होंने पूरा किया।

श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी अपने आप में पत्रकारिता का एक संस्थान थे। उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े। विद्यार्थियों के बीच 'पीपी सर' के नाम से प्रसिद्ध एक योग्य गुरु का जाना स्तब्ध कर गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह जी को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे।

Kolar News 7 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.