Advertisement
उज्जैन। बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में श्रावण माह में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड आगमन हो रहा है। महाकाल महालोक बनने के बाद श्रावण माह में 4 जुलाई से लेकर अब तक एक करोड़ 05 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर चुके हैं। दर्शन हेतु आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चिंतामण-जवासिया स्थित लड्डू-प्रसाद निर्माण इकाई में निर्मित लड्डू श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर के आंतरिक व बाहरी परिसर में काउंटर से प्रसाद स्वरुप साथ ले जाते हैं।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति दर्शनार्थियों को पर्याप्त मात्रा में सरलता से लड्डू प्रसाद उपलब्ध करवाने में सफल रही है। श्रावण माह में महाकालेश्वर मंदिर में 01 जुलाई से 09 अगस्त तक 1804 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसाद का निर्माण हुआ। लगभग 45 क्विंटल लड्डू का निर्माण प्रतिदिन किया गया । लड्डू प्रसाद विक्रय हेतु मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए काउंटर लगाए गए है । काउन्टरो के माध्यम से 8 करोड 51 लाख 81 हजार 244 रुपये के लड्डू प्रसाद का विक्रय हुआ।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shri mahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |