Video

Advertisement


मप्र में मिले कोरोना के 11 नये मामले
bhopal, 11 new cases, corona found in MP

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 07 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 292 हो गई है। वहीं, राहत की बात यह है कि राज्य में लगातार 33वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी यहां 15 नये संक्रमित मिले थे।

 

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,897 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और 7,886 निगेटिव पाए गए, जबकि 35 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.1 रहा। नये मामलों में भोपाल और ग्वालियर में 3-3, जबलपुर में 2 तथा डिंडौरी, इंदौर और मंडला में 1-1 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 46 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां 33 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,734 पर स्थिर है।

 

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 90 लाख 24 हजार 460 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,41,292 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,30,496 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 07 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 58 से बढ़कर 62 हो गई। खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

 

इधर, प्रदेश में 22 अप्रैल को शाम छह बजे तक 38 हजार 958 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 71 लाख, 84 हजार 872 डोज लगाई जा चुकी है

Kolar News 22 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.