Advertisement
प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार भरी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश भर में ज्यादातर इलाके तेज़ बारिश के चलते तर हुए है। मौसम विभाग के अनुसार सिस्टम सक्रिय है, जिसका असर प्रदेश भर में भी देखने को मिल रहा है। सिस्टम के सक्रिय होने के कारन मध्य प्रदेश में तेज बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुना 30 मिमी, छिंदवाड़ा18 मिमी, जबलपुर 10.0 मिमी,नर्मदापुरम 4.0 मिमी, पंचमढ़ी 4.0 मिमी, भोपाल 2.3 मिमी, इंदौर 0.1 मिमी, धार 0.4 मिमी, खंडवा 8 सेमी,अमरकंटक 7 सेमी ओरछा7 सेमी कुरवाई 7 सेमी,मुलताई 7 सेमी,देपालपुर 6 सेमी, बीना 6 सेमी,खुरई 6 सेमी,शहडोल 5 सेमी, डिंडोरी 5 सेमी, श्योपुरकला 5 सेमी ,राघोगढ़ 10 सेमी बारिश दर्ज हुई है। अतिवर्षा को लेकर इंदौर,उज्जैन नर्मदापुरम संभागों के जिलों और राजगढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर छिंदवाड़ा,सिवनी बालाघाट,मंडला,डिंडोरी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। गरज चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना को लेकर इंदौर उज्जैन,नर्मदापुरम, भोपाल,ग्वालियर चंबल,जबलपुर,शहडोल संभाग के जिलों और सागर और दमोह जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने में अतिवर्षा के चलते निचले इलाकों में जलभराव की संभावना जताई है। भोपाल में शाम 5:30 बजे तक 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है। बड़े तालाब का जलस्तर 0.05 फीट से बढ़कर 1659.75 फीट पर पहुंच गया है। भोपाल सहित पूरे प्रदेश में 250 से ज्यादा शहरों में बारिश हुई है। मंदसौर के गरोठ में सबसे ज्यादा 06 इंच बारिश दर्ज की गयी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |