Video

Advertisement


मंत्रालय में आईएएस रघुराज एमआर की कार में घुसा सांप
bhopal,   snake entered, IAS Raghuraj MR

भोपाल । राजधानी भाेपाल में मंत्रालय की बिल्डिंग नंबर दाे के बाहर बुधवार को हड़कंप मच गया। यहां तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के सचिव रघुराज एमआर की कार में सांप दिखाई दिया। सरकारी कार में सांप घुसने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को कार से निकाला।

 

दरअसल, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजभवन में विश्वविद्यालयों के कुलगुरु की बैठक बुलाई थी। इसमें शामिल होने के बाद सचिव रघुराज मंत्रालय पहुंचे थे। उनके ड्राइवर ने गाड़ी नंबर एम पी 02-जेड ए 0939 को पार्किंग में ले जाने के पहले मंत्रालय के गेट नंबर 9 के सामने खड़ा कर दिया था। इसी दौरान एक जहरीला सांप बोनट में घुस गया और करीब 4 घंटे तक गाड़ी में ही मौजूद रहा। कार में सांप घुसने की सूचना के बाद रघुराज एमआर लंच के लिए दूसरी गाड़ी से गए। इसी बीच सुरक्षा कर्मियों द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जहरीले सांप को अपने काबू पर किया। इस दाैरान कार में सांप घुसने की घटना के बाद यहां लोग घंटों तक दहशत में रहे।

Kolar News 8 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.