Advertisement
आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय (आवासीय) विद्यालय के छात्रावास में छात्राओं से मारपीट का मामला सामने आया है। छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षक पर लकड़ी से पीटने का आराेप लगाया है। पिटाई की वजह इतनी है कि वे अपने रूम की लाइट-पंखे ऑन छोड़कर दूसरे फ्लोर पर पढ़ाई करने चली गई थीं। इस बात से नाराज होकर अधीक्षक ने उन्हें लकड़ी से पीटा। छात्राओं ने परिजन के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय और थाने पहुंचकर शिकायत की। मंगलवार की सुबह अभाविप से जुड़े छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।कक्षा 9वीं की दो छात्राओं ने कहा, 6 अप्रैल की रात हम दोनों छात्रावास के दूसरे फ्लोर पर खाली कमरे में पढ़ाई के लिए गए थे, तब मैडम अनिता कुंडू हमारे कमरे में चैकिंग पर गई। कमरे में हम नहीं मिले तो मैडम ने हमें नीचे बुलाया। कहा कि बिजली बिल तुम्हारे पापा आकर भरेंगे क्या। फिर लकड़ी से हम दोनों के हाथ, पैर में इतना मारा कि एक तरफ सोते भी नहीं बन रहा। हम दोनों के अलावा कक्षा 6वीं क्लास की कुछ छात्राओं को भी मारा है, लेकिन डर के कारण वे शिकायत नहीं कर रहीं।छात्रावास की अधीक्षक अनिता कुंडु ने कहा, मुझ पर 250 छात्राओं की जिम्मेदारी है। छात्रावास में रहने वाले को नियम फॉलो करना होते हैं। छात्रावास में कुछ दिन से छात्राओं के सामान की चोरी हो रही है। छात्राओं ने मौखिक शिकायत भी की है। इसलिए छात्राओं को जो रूम अलॉट है, उसी में रहने को कह रहे हैं। ये छात्राएं नियम फॉलो नहीं कर रही थी, इसलिए फटकार लगाकर समझाइस के तौर पर पनिशमेंट किया। केवल एक-दो लकड़ियों को ही मारा, ताकि कोई दोबारा नियम नहीं तोड़े। बेहरमी या ज्यादा मारने की शिकायत झूठी है। छात्रावास में नियम फॉलो कराना मेरी जिम्मेदारी है। छात्रावास में छात्राओं से मारपीट के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को ज्ञानोदय छात्रावास पहुंचकर नारेबाजी की। साथी हॉस्टल इंचार्ज को हटाने की मांग की नगर मंत्री देवा रूसिया ने बताया छात्रावास में छात्राओं से मारपीट हुई है। अधीक्षका को हटाने की संगठन मांग कर रहा है। साथ ही कार्रवाई की मांग की जा रहीं है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |