Advertisement
भोपाल। अपने बेबाक बयानों के लिए लोक निर्माण विभाग के उप सचिव और मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान ने कहा है कि उनके आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं। हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है।
आईएएस नियाज खान इजराइल-हमास युद्ध के संदर्भ में अरब के मुस्लिमों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट किया कि 'मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है। आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है, पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं। इसको देखकर ऐसा लगता है कि हिंदुओं से करुणामयी कोई नहीं है। खान ने सवाल करते हुए लिखा है कि अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |