Advertisement
नर्मदापुरम शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई और समझाइश दे रहा है। सोमवार रात को भी यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। मीनाक्षी चौक, इंद्रा चौक, टैक्सी स्टैंड, सतरस्ता एवं रेलवे स्टेशन रोड पर यातायात व्यवस्था व्यवस्थित कराई गई। यातायात में बाधा बन रहे, अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। यातायात थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने कई वाहन चालकों को यातायात नियम और नियम तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने का पाठ पढ़ाया।शाम करीब 6 बजे से यातायात प्रभारी यादव स्टॉफ के साथ बाजार में निकले। पहले इंद्रा चाैक, सतरस्ता, रेलवे स्टेशन रोड पर कार्रवाई की। फिर मीनाक्षी चौक पर। बाजार में दुकानदारों को रोड पर सामान न रखने का विनम्रता से कहा। दुकानदारों से कहा कि दुकानों के सामने कोई अव्यस्थित वाहन खड़ा करें तो उसे रोके। सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। 27 वाहन चालकों से 9100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |