Advertisement
रतलाम में एक ऑटो चालक ने 1 लाख रुपये और मोबाइल रखा बेग वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। घटना सोमवार रात की है जहां उज्जैन से रतलाम आई एक महिला ऑटो में बैठकर अपने घर पहुंची थी। लेकिन वह अपना बैग ऑटो में ही भूल गई। बैग में करीब 1 लाख 11 हजार रुपये नगद और महिला का मोबाइल रखा था। मोबाइल से भरा बैग ऑटो चालक मोहम्मद दीन के ऑटो में बैठी अन्य सवारी ने देखा और मोहम्मद पर्स को संभाल कर रख लिया। इसके बाद वह अपने साथी चंद्र प्रकाश के साथ स्टेशन रोड थाने पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बैग सुपुर्द कर दिया । बैग में रखें मोबाइल के आधार पर महिला को सूचना दी गई और महिला के थाने पहुंचने पर उन्हें उनका सामान सुरक्षित वापस लौटाया गया।दरअसल ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले मोहम्मद दीन ऑटो चलाकर अपना परिवार चलाते हैं। जैसे ही मोहम्मद ने अपने ऑटो में रखा बैग देखा तो उसने अपने साथी चंद्र प्रकाश को बताया। इसके बाद दोनों ने नजदीकी थाने पहुंचकर बैग लौटने का निर्णय लिया। यह बैग उज्जैन निवासी रेखा वोहरा का था जो अपने मायके रतलाम आई हुई थी । जल्दबाजी में वह अपना बैग ऑटो में ही भूल गई थी। ऑटो चालक ने जब स्टेशन रोड थाने पर बैग लौट आया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बैग में रख मोबाइल के माध्यम से महिला को सूचना देकर बुलाया और थाने पर उन्हें रुपए और बैग वापस लौटाया गया। ऑटो चालक के ईमानदारी भरे व्यवहार पर महिला और उनके परिवार जनों ने उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। वहीं, थाने पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी मोहम्मद दिन और चंद्र प्रकाश के कार्य की सराहना की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |