Advertisement
भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र में एक किसान ने मेहनत से उगाई फसल को चोरों ने चपत लगा दी। किसान ने खेत पर बने कमरे में सरसों की फसल को रख दिया। रात के समय अज्ञात चोर वाहन समेत आए और दस क्विटंल सरसों को ले गए। पीड़ित किसान ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।मामला गौरमी थाना क्षेत्र के रावतपुरा गांव का है। अतरसिंह पुत्र मुरली सिंह नरवरिया (72) की खेती गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर है। पिछले दिनों किसान ने खेत से सरसों की फसल की थ्रेसिंग कराई। मजदूर न मिलने पर फसल को खेत पर कुएं के पास बने कमरे में रखवा दी। इसके बाद किसान अपने गांव आ गया। ये मामला 23 मार्च की रात का है। जब किसान सुबह खेत पर सरसों की बोरी को लेने के लिए मजदूरों के साथ पहुंचा तो चोर उसकी मेहनत की कमाई को लेकर गए। पीड़ित ने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |