Advertisement
बाप-बेटे के रिश्ते से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया जिसमें ग्वालियर में अलग रह रहे बेटे को धोखा देने और उसकी करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम कराने के लिए पिता ने फर्जी वसीयत बनाई और जमीन अपने नाम करा ली। ठगी का पता जब उनकी पुत्रवधु को चला तो वह थाने जा पहुंची और शिकायत की।बहू का कहना था कि वसीयत पर अंगूठा का निशान लगा है, जबकि उसके पति हस्ताक्षर करते हैं। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डांग गुठीना की है। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी पर गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है।शहर के मुरार कृष्णापुरी निवासी रश्मि शर्मा पत्नी शैलेश शर्मा न्यायालय कर्मचारी हैं। रश्मि की सास भूरी उर्फ विमला बाई के नाम करीब दो करोड़ रुपए की जमीन है, जिस पर उसके पति व देवर का हिस्सा है। कुछ साल पहले उसकी सास का निधन हो गया था और इसी बीच उसके ससुर छोटे लाल शर्मा ने उसकी सास की फर्जी वसीयत बनवा कर सारी जमीन अपने नाम करा ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्जी वसीयत कराने के बाद उसके ससुर ने उसके पति के स्थान पर किसी अन्य से अंगूठा लगवाकर सहमति ली है। जबकि उसके पति हस्ताक्षर करते हंै और कुछ समय पहले ब्रेन हेमरेज होने के कारण बीमार हंै। इसी तरह उनकी सास के भी फर्जी साइन किए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |