Advertisement
होली पर्व को उत्साह व उमंग से मनाने के लिए व नगरपालिका स्तर पर उचित व्यवस्था करने की दृष्टि से हिंदू उत्सव समिति ने सभी प्रमुख विभागों को पत्र लिखा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जिला प्रशासन, विद्युत विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों को हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने पत्र भेज कर रंगोंत्सव पर्व के दौरान उचित व्यवस्था करने की मांग रखी। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि नगर मे पांच दिवसीय होली का त्यौहार गली-गली व मौहल्ले वार समूचे नगर मे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, सौ से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होती है। समिति ने मांग की है कि होलिका दहन स्थलों पर मिट्टी डलवाई जाये तथा व्यवस्थित प्रकाश की व्यवस्था की जाए।समिति ने मांग की है कि रंग पंचमी चल समारोह एवं महादेव की होली के दौरान सभी मुख्य चौराहों पर पानी के ड्रम व टंकियों में पानी नगर पालिका भरना सुनिश्चित करें तथा जुलूस में भी पानी से भरे टैंकर चलाए जाए। इस वर्ष महादेव की होली का चल समारोह भाईदूज 9 मार्च को छावनी क्षेत्र में निकलेगा। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष सम्मिलित रहेंगे। इस दृष्टि से पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।हिन्दु उत्सव समिति ने कहा है कि धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा के आव्हान पर महादेव की होली को लेकर सभी नागरिकों में उत्साह अभी से देखने को मिल रहा है। हिंदू उत्सव समिति ने सभी शिव मंदिरों के व्यवस्थापकों से निवेदन किया है कि वह मंदिरों में भाई दूज के दिन सुबह से केसरिया रंग व सुगंधित जल की व्यवस्था रखें ताकि उस दिन बड़ी संख्या में आने वाले भक्तजन महादेव की होली मना सकें और भगवान शिव को सुगंधित केसरिया जल अर्पित कर सकें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |