Advertisement
देश में जाति के आधार पर आरक्षण दिया जाता है.खरगौन में आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज मप्र के तत्वावधान में ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण समाज व पुजारी महासंघ खरगोन द्वारा बुधवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आर्थिक आधार पर योजनाओं का लाभ दिए जाने व मंदिर पुजारियों को सम्मानजनक मानदेय और मंदिर की भूमि पर अधिकार दिए जाने की भी मांग की गई। समाजजनों ने जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी जाती है तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।ब्राह्मण महासभा खरगोन के अध्यक्ष कुबेर जोशी, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष डॉ. मधुसूदन बार्चे, दीप जोशी, राहुल कानूनगो पुजारी महासंघ, मातृ शक्ति संगठन की स्वधा पंडित, सुधा मोयदे, डॉ. पुष्पा पटेल आदि ने बताया कि समाज में कई परिवार आर्थिक रुप से कमजोर हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कामों में परेशानियां आती है। इसके चलते मांग की गई है कि अन्य समाजों की तरह ब्राह्मण समाज के आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाए।अन्य योजनाओं में भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस दौरान श्रीकृष्ण बर्वे, हेमंत खोड़े, दीपक कानूनगो, अतुल शर्मा, पंकज भटोरे, जयेश परसाई, सुबोध नागर, अतुल पंडित, पूर्णिमा बार्चे, चंचला कानूनगो, सहित समाजजन मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2023 Kolar News.
Created By:
![]() |