Video

Advertisement


करीला मेला शुरू, रंगपंचमी पर जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
ashoknagar, Karela Mela , Rangpanchami

अशोकनगर। जिले के प्रसिद्ध करीला धाम माता जानकी मंदिर में रंगपंचमी पर भरने वाला मेला शनिवार से प्रारम्भ हुआ। तीन दिवसीय करीला मेला सोमवार तक चलेगा।

मेला प्रारम्भ होते ही श्रद्धालुओं द्वारा मां जानकी माता मंदिर के दर्शन कर माथा टेककर मन्नतें मांगने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को रंगपंचमी के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां जानकी माता के दरबार में पहुंचकर दर्शन करेंगे। सोमवार को करीला मेले का समापन होगा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मेला परिसर का भ्रमण कर मेले में की गई व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया गया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग,अस्थाई अस्पताल,खोया-पाया केन्द्र,वॉच टावर,सीसीटीव्ही कैमरे कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

 

कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर

मां जानकी मंदिर करीला धाम मेले में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा। मेले में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर श्रद्धालु 9303905270, 9303913791, 9303932930, 9303695881, 9691191746,9303691335 पर शिकायत कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा करीला मेला में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं एव व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेला परिसर में श्रद्धालुओं के लिए समुचित शुद्ध पेयजल,चिकित्सा व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है। मेला परिसर में श्रद्धालुओं के आवागमन एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 07 सेक्टर बनाये गये हैं, जिनमें अधिकारियों,कर्मचारियों के दल बनाकर डयूटी लगाई गई है। साथ ही मेला परिसर में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है। मेला में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अस्थाई अस्पताल बनाये गये है। मेले में ड्रोन एवं सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।

Kolar News 11 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.