Advertisement
भोपाल। सावन-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में आज भादौ मास के पहले सोमवार को विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल की नौवीं सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान महाकाल भक्तों को एक साथ नौ स्वरूपों में दर्शन देंगे।
महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4.00 बजे शाही ठाठबाट के साथ सवारी शुरू होगी। अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी पर उमा-महेश, रथ पर होलकर, घटाटोप, जटाशंकर, रुद्रेश्वर व चंद्रशेखर स्वरूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
महाकाल मंदिर से शुरू होकर सवारी कोटमोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम 7ः30 बजे पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
उत्तम वर्षा के लिए सीएम करेंगे अनुष्ठानः सवारी निकलने से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचेंगे और प्रदेश में अच्छी बारिश होने के लिए महाकालेश्वर मंदिर में अनुष्ठान करेंगे। वे यहां भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर अनुष्ठान की शुरुआत करवाएंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |