Advertisement
मुरैना की सरायछोला थाना पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से पांच किलो गांजा जब्त किया है। इन दोनों युवकों को तब पकड़ा जब सरायछोला थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान जब यह भागने लगे तो पुलिस को शक हुआ। शक के आधार पर पकड़ा तो गांजा निकला। घटना रविवार देर रात की है।बता दें, कि मुरैना की सरायछोला थाना पुलिस रात मेें बेरीकेट्स लगाकर चेकिंग कर रही थी। उसी समय धौलपुर की तरफ से अपाचे मोटरसाइकिल पर दो युवक वहीं से गुजरने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में थे। जब पुलिस को लगा कि वे भाग रहे हैं तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। दोनों युवकों के बीच में एक गत्ते के डिब्बे में कुछ रखा था। जब युवकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि इसमें गुड़ रखा है। लेकिन जब पुलिस ने उसको खुलवाकर देखा तो उसमें गांजा रखा पाया। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।पकड़े गए युवकों के नाम सोनू उर्फ सुरेन्द्र यादव तथा दूसरे का नाम भोलाराम उर्फ भोलू यादव है। पुलिस की पूछताछ में सुरेन्द्र यादव ने बताया कि उसकी ग्वालियर के मुरार स्थित बड़ा गांव में सड़क के किनारे एक खोखा है। उसके खोखे पर अक्सर ट्रक वाले आते हैं तथा पूछते हैं कि गांजा कहां मिलेगा। इस पर उसके मन में लालच आ गया तथा उसने सोचा कि क्यों व वही गांजे को बेचना शुरु कर दे। इस प्रकार वे गांजा बेचते चले आ रहे हैं। गांजा लाने के लिए वे आगरा गए थे वहीं से यह गांजा लेकर आए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |