Advertisement
रामनवमी के दिन इंदौर में जो हादसा हुआ.उसके बाद सरकार ऐसे कुओं-बाबड़ी को लेकर सख्त हो गई.इसलिए सरकार ऐसे कुओं और बाबड़ी को चिन्हित कर उन्हें बंद कर रहा है.इसके लिए प्रशासनिक अफसरों ने पंचायत स्तर पर अनाउंस करवाकर भूस्वामियों को सूचना दी थी।इसके बाद कुछ जागरूक ग्रामीणों ने तो अपने अनुपयोगी कुओं बोरवेल काे बंद कर दिया था। वहीं लापरवाही बरत रहे लोगों के बोरवेल अफसरों ने सख्ती से बंद करवाए हैं। प्रशासन ने जो सर्वे करवाया है, उसमें 60 अनुपयोगी जलस्राेत चिन्हित किए हैं, जिन्हें बंद करवाया जा रहा है। बुधवार को मोहड पिपरई में भी एक अनुपयोगी कुआं बंद करवाया। यह कुआं दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा था,यहां पर न तो बाउंड्री थी न यह उपयोगी था। इसके चलते यह लावारिश हालत में पड़ा हुआ था।तहसीलदार दिनेश बारगले ने बताया कि अनुपयोगी बोरवेल बंद करने के लिए सूचना दे दी गई है। इसके बाद भी यदि लापरवाही बरती जाती है ताे संबंधित पर एफआईआर की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |