Advertisement
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का अन्न क्षेत्र अब और बेहतर होने जा रहा है। यहां 500 भक्त एक साथ बैठ कर प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे। जुलाई में इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की पहल पर अन्न क्षेत्र को बड़ा बनाया गया है। मंदिर समिति ने भक्तों की संख्या बढ़ने के बाद भी नि:शुल्क प्रसादी देने का फैसला किया है।खजराना गणेश मंदिर का अन्न क्षेत्र पिछले कई वर्षों से संचालित है। यहां बनने वाले प्रसाद का पहला भोग भगवान गणेश को अर्पित किया जाता है। इसके बाद अन्न क्षेत्र में पहुंचने से जो लोग असमर्थ रहते हैं उनको सुबह 11 बजे से कर्मचारियों द्वारा घूम-घूमकर प्रसादी दी जाती है। इन्हें भोजन कराने के बाद 11:30 बजे अन्न क्षेत्र में सभी भक्तों और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की शुरुआत की जाती है।मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के साथ-साथ यहां कई जरूरतमंद भोजन करते हैं। सुबह से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। यहां एक साथ बैठाकर भोजन करने की जगह कम होने से मंदिर प्रबंधन समिति ने इसके विस्तारी करण का निर्णय लिया था। जगह कम होने के कारण महिलाओं-पुरुषों और बच्चों को लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ता है। अब इस समस्या से निजात पाने के लिए विस्तारी करण किया जा रहा है।मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट और असिस्टेंट मैनेजर गौरीशंकर मिश्रा ने बताया कि अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन ढ़ाई से तीन हजार भक्त प्रसादी ग्रहण करते हैं। सुबह के समय तैयार किया गया भोजन दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलता है। साढ़े 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक ब्रेक रहता है। इस समय किचन की साफ-सफाई होती है। शाम साढ़े 4 बजे से रात 11 बजे तक खिचड़ी-कढ़ी का वितरण किया जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |