Advertisement
उज्जैन। उज्जैन के उन्हेल थाना क्षेत्र में रूपाखेड़ी के समीप गुरुवार सुबह ट्राले और टैंकर की आपस में टक्कर होने के बाद दोनों में आग लग गई।
टैंकर की टक्कर होने के बाद दोनों ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक आग भीषण हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया। तब तक दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
टीआई रावत ने बताया रूपाखेड़ा स्थित बालौदा फंटा की यह घटना है। गुजरात और राजस्थान के इन वाहनों के बीच टक्कर हुई है। गुजरात से आया ट्राला लोहे का बड़ा पाइप लेकर जा रहा जा रहा था, जबकि राजस्थान के टैंकर में सल्फर भरा हुआ है।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों वाहनों के ड्राइवर नहीं मिले इससे यह स्पष्ट हो गया है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। चालकों की तलाश की जा रही है जिनसे पूछताछ के बाद टैंकर के टकराने का कारण पता चल पाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |