Advertisement
जबलपुर। प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर आई हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गीत वहीं है, जो सुनते ही दिल में उतर जाए। पुराने गीतों में एक अलग ही कसक थी। पुराने गीत और भजन सदाबहार हैं। जिसे आज भी सुनकर लोग आनंद से भर जाते हैं, लेकिन वर्तमान में गाए जाने वाले गीत एक समय के बाद याद भी नहीं रहते हैं। पुराने गाने आज भी लोगों की जुबां पर अनायास ही आ जाते हैं, लोग गीतों को गुनगुनाते भी हैं।
अनुराधा पौडवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मौजूदा दौर में बालीवुड का कल्चर तेजी से बदल रहा है। कम बजट की फिल्में भी धमाल मचा रही हैं और महंगी से महंगी फिल्में भी फ्लाप हो रही हैं। उन्होंने साउथ की फिल्मों को लेकर कहा कि लोग साउथ की फिल्में भी पंसद कर रहे हैं। उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को प्रदर्शित करती फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि देश में जो कुछ हो रहा है, वह ठीक नहीं है। हिंदुओं को जागृत होने की जरूरत है। पत्रकार वार्ता के बाद अनुराधा पौडवाल पाटन रोड स्थित भजन संध्या के निजी कार्यक्रम में पहुंची और यहां उन्होंने धार्मिक भजन, गीतों की प्रस्तुती देकर समां बांध दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |