Advertisement
ग्वालियर। कोरोना फिर दबे पांव लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने लगा है और गुरूवार को भी पांच मरीजों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई जांच रिपोर्ट के अुनसार जिन पाच मरीजों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। उसमें एम.के. सिटी निवासी 48 वर्षीय महिला व उसका 20 वर्षीय बेटा संक्रमित हैं। इसी तरह इन्द्रमणी नगर निवासी 31 वर्षीय युवती संक्रमण की चपेट में आई है। युवती तीन दिन पूर्व ही लखनऊ से लौटी है और एमआईटीएस की छात्रा है। इसके अलावा लोहिया बाजार निवासी 30 वर्षीय मरीज संक्रमण की चेट में है। मरीज को लंग्स कैंसर भी है और बुखार आने पर जांच कराई थी। उधर बीआईएमआर नर्सिंग महाविद्यालय की 22 वर्षीय छात्रा भी संक्रमित है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीआईएमआर से तीन छात्राएं संक्रमित सामने आ चुकी है। उक्त मरीजों को मिला कर जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है। इसके अलावा छह मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |