Advertisement
अनूपपुर । वन डिपो जैतहरी के समीप विचरण कर रहे तीन चीतलों पर मंगलवार को आवारा कुत्तों ने हमला किया जिसमें एक चीतल के गंभीर रूप से घायल होने पर मृत्यु हो गई। घटना पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मृत चीतल का पंचनामा बना पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर वन डिपो जैतहरी के समीप तीन चीतल जिसमें नर,मादा एवं बच्चा विचरण कर रहा था इसी दौरान कई आवारा कुत्तों ने पीछा करते हुए नर चीतल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई, वही मादा बच्चे को ले कर जंगल की ओर भाग गई। घटना की जानकारी स्थानिय निवासी अशोक सोनी द्वारा वनविभाग दिए जाने पर पूरन सिंह ,वनरक्षक सत्येंद्र मिश्रा सुरक्षा श्रमिकों के साथ स्थल पर पहुंचकर मृत चीतल को अभिरक्षा में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिए जाने पर पशु चिकित्सा एवं नायक तहसीलदार जैतहरी संजय जाट,प्रशिक्षु आईएफएस अशोक साहू, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, वनरक्षक रामनिवास एवं सुरक्षाश्रमिकों की उपस्थिति में मृत चीतल का पंचनामा बना पोस्टमार्डम करते हुए अंतिम संस्कार किया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |