Advertisement
जबलपुर। जिला प्रशासन ने सोमवार को पनागर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही की गई और पुराना बस स्टैंड के समीप मिश्रा मार्केट एवं उससे लगी सड़क व नाला मद की शासकीय भूमि पर बनी गई 34 दुकानों एवं 1 मकान को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम पीके सेनगुप्ता के नेतृत्व में खसरा नम्बर 635 की 0.079 हेक्टेयर नाला मद की तथा खसरा नम्बर 629 की 2.337 हेक्टेयर सड़क मद की कुल मिलाकर 35 हजार वर्गफुट से अधिक शासकीय भूमि को अतिक्रमण कारियों के कब्जे से मुक्त करा गया है। उन्होंने मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई है।
एसडीएम सेनगुप्ता के मुताबिक पनागर के इतिहास की अतिक्रमण हटाने की अब तक की सबसे बड़ी इस कार्यवाही के पहले करीब 30 से 35 वर्ष पूर्व बनी इन दुकानों के सभी दुकानदारों से अतिक्रमण हटा लेने का अनुरोध किया गया था। इसके परिणामस्वरूप यह कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। एसडीएम ने बताया कि सड़क और नाला मद की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने 16 अक्टूबर 2015 में नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था तथा समय-समय पर नोटिस भी जारी किये गये थे। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पनागर मुनव्वर खान एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा नगर परिषद का अमला एवं पुलिस भी मौजूद थे।
जिला प्रशासन ने अवैध मस्जिद निर्माण को हटाया
जिला प्रशासन ने सोमवार को एक अन्य कार्यवाही में रानीताल-गढ़ा रेलवे क्रासिंग मार्ग पर मेहता पेट्रोल पंप के सामने की मस्जिद के अवैध निर्माणों को हटाया। इस अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा कई शिकायतें जिला प्रशासन को की गई थी। नायाब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में मस्जिद के अवैध रूप से बनाई जा रही बाउंड्रीबाल को ढहा दिया गया तथा यहां स्थित वर्षों पुरानी ऐतिहासिक बावली के अवरूद्ध हो गये जल मार्ग को मुक्त करा दिया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |