Video

Advertisement


माधव टाइगर रिजर्व में नर बाघ एमटी-5 का सफल सेटेलाइट कॉलर प्रतिस्थापन
shivpuri, Successful satellite collar,Madhav Tiger Reserve
शिवपुरी । माधव टाइगर रिजर्व में रविवार को नर बाघ एमटी-5 का सेटेलाइट कॉलर बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाकर छोड़े गए नर बाघ एमटी-5 के पुराने सेटेलाइट कॉलर में खराबी आने के कारण उसे निश्चेतन कर नया कॉलर पहनाया गया।


यह कार्य अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं माधव टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया। टीम में उप संचालक प्रियांशी सिंह, वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र कुमार जाटव, कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं डब्ल्यू.आई.आई. की टीम तथा परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण और माधव टाइगर रिजर्व का अमला भी शामिल रहा।


क्षेत्र संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि इस तकनीकी सुधार से नर बाघ एमटी-5 की सुरक्षा और ट्रैकिंग में और अधिक प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा, जिससे संरक्षित क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कार्यों को मजबूती मिलेगी।
Kolar News 19 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.