Advertisement
आज 25 मई को मध्यप्रदेश के पेट्रोल पंप शाम 7 बजे से 9 बजे तक बंद रहेंगे। आज शाम को दो घंटों के लिए पेट्रोल डीज़ल की बिक्री बंद रहेगी।मध्यप्रदेश में लगभग 4900 पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप बंद रखने की वजह डीलर्स की कमीशन बढ़ाने की मांग है। डीलर्स का कहना है की यदि इसके बाद भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो यह दो घंटे की हड़ताल अनिश्चित काल के लिए भी के लिए कर दी जाएगी। इसे लेकर डीलर्स ने पेट्रोलियम कंपनियों को चेतावनी भी दे दी है।भोपाल में 152 पेट्रोल पंप है। जहां हर रोज साढ़े 9 लाख लीटर पेट्रोल और 12 लाख लीटर डीजल बेचा जाता है। शाम के समय पेट्रोल पंपों पर ज्यादा भीड़ रहती है। इसी दौरान गाड़ी मालिकों को परेशानी उठाना पड़ सकती है। दो घंटे पंप बंद होने से वे गाड़ी में ईंधन नहीं भरवा सकेंगे।
डीलर्स की मांग है की एडवांस जमा एक्साइज ड्यूटी की राशि रिफंड की जाए। इन् दिनों हर एक डीलर को लगभग 12 से 15 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।कमीशन बिक्री मूल्य 5% तय हो। नई दरें वर्ष 2017 से लागू हो।तो आम लोगों पर फिर बढ़ सकता है बोझ। केंद्र सरकार ने हाल ही में एक्साइज ड्यूटी घटाई है। ऐसे में मध्यप्रदेश में पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। ऐसे में आम जनता को काफी राहत मिली है।वहीँ पेट्रोल पंप डीलर्स ने कमीशन बढ़ाने की मांग रख दी है। अगर पेट्रोलियम कंपनियां कमीशन बढ़ाती है तो पेट्रोल डीज़ल के रेट भी बढ़ सकते हैं। ऐसे में लोगों फिर से बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल का बोझ उठाना पद सकता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |