Video

Advertisement


स्वच्छता ही सेवा अभियान में क्षिप्रा घाट पर हुआ श्रमदान
indore, Kshipra Ghat , Swachhata Hi Seva campaign

इन्दौर । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 " स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" की थीम के साथ 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में ग्रामीणों की सहभागिता, गंदगी वाले स्थानों की सफाई एवं स्वच्छताकर्मियों के सम्मान संबंधी तीन घटको पर कार्य किये जा रहे है। अभियान में जनजागरूकता के लिये, प्रचार प्रसार के लिये गाँवों में रैली, चौपाल तथा शालेय गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण सहभागिता के लिये गाँव के सार्वजनिक स्थलों, नदियों, घाट की श्रम दान के द्वारा सफाई आदि का प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले की ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में सरपंच, सचिव एवं अधिकारी/ कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए सफाई कार्य किया।

 

 

 

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत आज जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम पंचायत बूढ़ी बरलाई में क्षिप्रा नदी के किनारे वाले गाँवों के सरपंच एवं सचिव तथा उपयंत्री के लिये अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर जिला पंचायत इन्दौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 27 ग्राम पंचायतों के बड़ी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ जैन द्वारा प्रतिभागियों को अपने गाँव के गंदे जल के उचित निपटान के लिये आवश्यक संरचनाएं बनाये जाने के लिए निर्देशित किया। प्रशिक्षण में तकनीकी मार्गदर्शन संस्था वाटर ऐड के चेतन अत्रे द्वारा दिया गया।

 

 

 

गांव में गंदगी व्याप्त वाले स्थानों को अभियान अंतर्गत सीटीयू (स्वच्छता लक्ष्य इकाई) के रूप में चिह्नित करते हुए सफाई की जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिये प्रेरित किया जायेगा।

 

 

 

कार्यशाला के पूर्व समस्त प्रतिभागियों के साथ जिला पंचायत सीईओ ने क्षिप्रा नदी के घाट पर पहुँचकर शिप्रा नदी घाट की सफाई कार्य में श्रमदान किया गया एवं कचरे, प्लास्टिक के ढेर को स्वयं श्रमदान कर हटाया गया। जिला पंचायत सीईओ जैन के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, आश्रम के पुजारी, जनपद सीईओ कुसुम मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणों ने श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान 3 सीटीयू से लगभग 1500 किग्रा कचरा एकत्र किया जाकर एकत्र कचरे को सेग्रीगेशन शेड पर पहुंचाया गया। जिला पंचायत सीईओ जैन ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अवधि में पूरे जिले की ग्राम पंचायतों में सफाई आधारित गतिविधियों का संचालन होगा एवं चिंहित 540 स्थलों को इस अवधि में स्वच्छ कर इन्हें सुंदर भी बनाया जायेगा।

 

 

 

श्रमदान गतिविधि के बाद जिला पंचायत सीईओ जैन ग्राम बूढ़ी बरलाई स्थित स्कूल पहुंचे। यहां पर बच्चों के द्वारा स्वच्छता आधारित ड्रॉइंग तैयार की गई थी, जिसका उन्होंने अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। जैन ने बच्चों को दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने एवं अपने परिवार को भी इसे अपनाने के बारे में समझाइश भी दी। इस अवसर पर शाला के सभी बच्चों को हाथ धोने के महत्व को समझाने के लिये हाथ धोने के सही तरीके का डेमो भी दिया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत 21 सितंबर को कबाड़ से जुगाड़ थीम अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन इन्दौर जनपद के ग्राम पंचायत बांक के कचरा पृथक्करण केन्द्र पर किया जायेगा। जिसमें लगभग 50 स्वच्छाग्राही सम्मिलित होंगे। प्रतिभागियों को प्लास्टिक के रीयूज के द्वारा सुंदर स्ट्रक्चर कैसे बनाये जा सकते है एवं कबाड़ का उपयोग कैसे कर सकते है का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद ये स्वच्छाग्राही अन्य सेग्रीगेशन शेड पर लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे एवं कबाड़ के जुगाड़ से प्लास्टिक का रीयूज करने के संबंध में जागरूक करेंगे।

Kolar News 20 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.