Advertisement
पर्यटन के मामले में मध्य प्रदेश नंबर 1 है,और मध्य प्रदेश में इंदौर पहले नंबर पर है। 234 हेक्टेयर में फैले इंदौर के रालामंडल अभयारण्य में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले 6 माह में तेजी आई है। जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक यानी पिछले 6 माह में 56 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे। यह पहला मौका है।पर्यटकों की संख्या में हो रहे इजाफा का मुख्य कारण अभयारण्य में एक साल में मिली कई सुविधाएं हैं। यहां चेक डैम, छोटे तालाब, नए रास्ते, शिकारगाह, जंगल सफारी, डीयर सफारी, नाइट सफारी और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं को और बेहतर किया है। अभयारण्य रेंजर योगेश यादव ने बताया कि वन विभाग अब यहां नक्षत्र वाटिका, बटर फ्लाई पार्क और मनोरंजन पार्क तैयार करेगा। रालामंडल अभयारण्य तक दो रास्तों के जरिए पहुंचा जा सकता है।पहला रास्ता भंवरकुआ से खंडवा रोड से तेजाजी नगर होते हुए रालामंडल गांव से अभयारण्य तक पहुंच सकते हैं।दूसरा रास्ता देवगुराड़िया चौराहा से सीधे तेजाजी नगर जाते हुए रास्ते में रालामंडल गांव होते हुए अभयारण्य तक पहुंच सकते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |