Video

Advertisement


इंदौर के ग्रीन बांड ने बनाई NSE में जगह
इंदौर के ग्रीन बांड ने बनाई NSE में जगह

स्वच्छता के मामले में देश में पहले नंबर पर रहने वाले इंदौर ने एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। बिजली के खर्च को कम करने के लिए इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड जारी कर नया इनोवेशन किया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घंटा बजाकर इंदौर के ग्रीन बॉन्ड के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की औपचारिक घोषणा की।कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन विभाग के पीएस नीरज मंडलोई, ऊर्जा विभाग के पीएस संजय दुबे के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन आशीष, एसबीआई और एके कैपिटल के अधिकारी मौजूद रहे।इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ग्रीन एनर्जी के कॉन्सेप्ट करने के नजरिए से जहां से नर्मदा का पानी इंदौर लाया जाता है वहां मोटर पंपिंग स्टेशन पर बिजली के बिल को कम करने के लिए 60 मेगावाट का सोलर प्लांट खरगोन में लगाया गया। इस खर्च के लिए हम खुद के बॉन्ड जारी करेंगे। वहां ग्रीन एनर्जी के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करेंगे। 300 करोड बिजली के खर्च को कम करने के लिए ये बॉन्ड जारी किया। एसबीआई, एके कैपिटल और एनएसई की टीम ने काम किया। ग्रीन बॉन्ड लिस्टिंग में इंदौर ने पहले दिन 661 करोड की राशि आई। कुल 730 करोड पर ये बॉन्ड लॉक हुआ। जिस विषय पर लोग जब सोचना शुरु करते हैँ तब इंदौर उस काम को पूरा कर चुका होता है।इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा- इंदौर देश से आगे चलता है। हमने छह बार सीएम के मार्गदर्शन में क्लीनेस्ट सिटी का अवार्ड जीता। कार्बन उत्सर्जन को लेकर भारत सरकार ने एक पॉलिसी बनाई। बजट में बहुत सा प्रावधान इस दिशा में हुआ है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य में हमारा देश विश्व का नेतृत्व कर रहा है। इंदौर में जिस तरह से शहरीकरण और आबादी बढ़ रही है। सांसद ने कहा अमृत 2 में हमें 800 करोड का गैप है बजट में इस गैप को दूर करने की सीएम से मांग की।

Kolar News 21 February 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.