Advertisement
जबलपुर में शनिवार को दो अलग-अलग जगह हुए ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी की घटना का खुलासा जबलपुर पुलिस ने कर दिया है। जहां पनागर से टैक्टर चुराने वाली आरोपी खितौला निवासी अंकित उर्फ ऋषभ दुबे (25) और सिहोरा निवासी अभिषेक सिंह (21) को गिरफ्तार किया गया है। जो ट्रैक्टर चोरी करने अपने एक अन्य साथी पवन चौधरी के साथ स्विफ्ट कार में पहुंचे थे।पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के मुताबिक पनागर निवासी नंदकिशोर पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ट्रैक्टर को घर के अंदर टीन शेड में खड़ा किया हुआ था और रात में सो गया था। इसी दौरान जब सुबह उठा, तब ट्रैक्टर और ट्राली नहीं थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने नजदीक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें स्विफ्ट कार ट्रैक्टर के पीछे जाते हुए दिखाई दी थी।वही संदेह के आधार पर पुलिस ने स्विफ्ट मालिक अंकित उर्फ ऋषभ दुबे से पूछताछ की थी। जिसके बाद अंकित दुबे ने अपने दोस्त अभिषेक ठाकुर और पवन चौधरी के साथ ट्रैक्टर की चोरी करना स्वीकार किया था। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 5312 और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एमपी 04 सीटी 2978 को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।गौरतलब है इसके पहले भी रिशब दुबे और अभिषेक से थाना सिहोरा और खेत वाला में ट्रैक्टर चोरी के प्रकरण में पकड़े जा चुके हैं। इसी तरह, बेलखेड़ा में भी ट्रैक्टर चोरी की घटना सामने आई थी। जहां पुलिस ने ग्राम सुन्द्रदेही निवासी दुर्गेश उर्फ दुर्गु (21) और ऑरेज (20) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |